BREAKING NEWS : पलाश मुच्छल से नहीं होगी स्मृति मंधाना की शादी, पहली बार खुद किया कंफर्म

0
416

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट गई है. स्मृति ने खुद पोस्ट करके ये जानकारी दी. दोनों की पर्सनल लाइफ काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी.
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूट गई है. स्मृति और पलाश लंबे समय से शादी को लेकर खबरों में थे. लेकिन अब स्मृति ने खुद पोस्ट करके ये कंफर्म कर दिया है कि शादी टूट गई है.

उन्होंने लिखा- पिछले कुछ हफ़्तों में मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारे अंदाजे लगाए जा रहे थे. मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना जरूरी है. मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं अपनी लाइफ को ऐसे ही रखना चाहती हूं. लेकिन मैं ये साफ कर देती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है.

आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं. आप सभी से भी ऐसा करने की रिक्वेस्ट करती हूं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें. हमें आगे बढ़ने का मौका दें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here