दिल्ली के साकेत, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. द्वारका और प्रशांत विहार के दो सीआरपीएफ स्कूलों को भी ईमेल द्वारा ऐसी ही धमकी मिली है.
दिल्ली के साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद से ही चारों परिसरों में सुरक्षा टाइट कर दी गई है और कैंपस की जांच की जा रही है. पुलिस को अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

दिल्ली के चार न्यायालयों के अलावा, दो CRPF स्कूलों में भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है. इनमें द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूल शामिल हैं. यह धमकी मेल के जरिए भेजी गई है.


