RAJASTHAN : बीकानेर में सांड का आतंक, तीन लोगों को बीच सड़क सींग से उठा-उठाकर पटका

0
110

राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक सांड तीन लोगों को सींग से मारता हुआ व पैरों से कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है.

राजस्थान के बीकानेर के धोबी धोरा क्षेत्र में एक सांड ने बीच सड़क बाप बेटी व एक युवक पर हमला बोल दिया. इस घटना में शुचि भारद्वाज, उनके पिता हरिकिशन शर्मा व एक अन्य युवा विजेंद्र घायल हो गए. तीनों के हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना को लेकर लोग आक्रोशित हैं और घटना को लेकर प्रशासन के लापरवाह रवैए को जिम्मेदार बता रहे हैं.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सांड आक्रोशित होकर अचानक सड़क पर लोगों को घसीटने लगा. इस दौरान आसपास क्षेत्र के लोगों ने सांड पर पानी फेंका और डंडों से हमला किया. तब जाकर वह वहां से भागा. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी सांड द्वारा लोगों पर इस तरह का हमला किया जा चुका है. लेकिन प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

घायलों ने बताया कि जब सांड ने उन पर हमला किया तो उन लोगों को कुछ समझ नहीं आया. एक के बाद एक ताबड़तोड़ सांड ने उन पर हमले किए. पहले उन पर सींग से हमला किया और उसके बाद पैरों से कुचलने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सांड को मारकर भगाया, तब उनकी जान बची.

वहीं, इस दौरान घटनास्थल के पास घर के अंदर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना का वीडियो डराने वाला है. जिसको लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here