Punjab: पूर्व सरपंच के घर के सामने चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

0
70

पंजाब में एक बार गोलियां चलने की घटना सामने आई है। काला संघियां से जालंधर रोड पर स्थित गुरुद्वारा खास काला के पास स्थित काला के पूर्व सरपंच कामरेड लुभाया सिंह के घर के सामने गोलीबारी की खबर है। सौभाग्यवश, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गोलीबारी की घटना शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि कपड़ों के शोरूम के मालिक जगरूप सिंह रूपा पुत्र लुभाया सिंह निवासी खास काला व उनकी पत्नी हरप्रीत कौर संघा ने। उन्होंने बताया कि एक युवक ने उनके शोरूम के सामने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया।

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने की भी जानकारी मिली है, जिसे स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई ने सांझा किया है। अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने नियमित रूप से सीसीटीवी की निगरानी की। फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे 2 पक्षों के बीच पुरानी रंजिश मानी जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान करने की बात कह रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here