LUCKNOW : धू-धू कर जलती बस, चीखते-चिल्लाते यात्री, 1 KM तक दिखीं लपटें… लखनऊ के किसान पथ पर हुए हादसे की पूरी कहानी

0
97

लखनऊ में किसान पथ पर स्लीपर बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. ये बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी. आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर मौके से भाग गए, जबकि यात्री बस में फंस गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार तड़के किसान पथ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 2 बच्चों, 2 महिलाओं और 1 पुरुष की जलकर मौत हो गई. बस में करीब 80 यात्री सवार थे और यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब बस मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर थी. चश्मदीद यात्रियों के मुताबिक, बस में पहले धुंआ भरने लगा और कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं. उस समय अधिकतर यात्री नींद में थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही आग लगी, बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए. ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी थी, जिससे यात्रियों के नीचे उतरने में दिक्कत हुई. कई यात्री फंसकर नीचे गिर गए और बाहर नहीं निकल सके. आग लगते ही आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब बचाव दल अंदर पहुंचा, तो उन्हें 5 यात्रियों के जले हुए शव मिले.

सहायक पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई. शुरुआती जांच से पता चलता है कि बस के गियरबॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. आग लगने के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. आग तेजी से फैली और पांच यात्री- दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष- समय पर बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि कई अन्य यात्री घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने पाया कि बस का आपातकालीन निकास द्वार नहीं खुला, जिसके कारण पीछे बैठे यात्री बस के अंदर फंस गए. फिलहाल, आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस में लगी आग की लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं और आग लगने के तुरंत बाद बस रुकी नहीं.

लखनऊ में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए गए हैं.

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बस ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश में जुट गई है. प्रशासन ने मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो इसकी भयावहता को बयां कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here