NATIONAL : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गहरी खाई में जा गिरी बस, दो की मौत, 44 लोग घायल, राहत कार्य में जुटी टीम

0
66

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब बस Mendhar से घनी गांव की ओर जा रही थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिससे घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सका.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 अन्य लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. यह हादसा Mendhar इलाके में सुबह करीब 9:20 बजे हुआ.

एजेंसी के अनुसार, बस पुंछ जिले के घनी गांव से मेंधर की ओर जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. थोड़ी देर में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद निवासी घनी गांव और 60 वर्षीय नूर हुसैन निवासी कसबलेरी के रूप में हुई है. इसी के साथ 44 घायलों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. अशफाक चौधरी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी 15 एंबुलेंस को मौके पर भेजा और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

इस दुर्घटना के बाद प्रशासन, सेना, पुलिस, CRPF और आम नागरिकों की संयुक्त कोशिशों से तेजी से राहत-बचाव कार्य संपन्न किया गया. कई घायलों को खाई से निकालने के लिए रस्सियों और स्ट्रेचर्स का इस्तेमाल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here