NATIONAL : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, ब्रेक फेल होने से हुआ बड़ा हादसा, बद्रीनाथ से लौट रहे थे यात्री

0
144

बस बदरीनाथ से 29 श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही थी. बस में घायल हुए श्रद्धालुओं को 108 सेवा वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में भर्ती कराया गया. उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक बड़ा हादसा बद्रीनाथ से लौट रही यात्री बस के साथ हुआ, जहां बस पलटने से 11 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं. तीन की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई. घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इस घटना की जानकारी देर से मिली दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. ज्योतिर्मठ कोतवाली के थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे पुलिस को अणीमठ के पास बस दुर्घटना की सूचना मिली.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बस बदरीनाथ से 29 श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही थी. बस में घायल हुए श्रद्धालुओं को 108 सेवा वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर घायल बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी व मीना देवी, सभी राजस्थान निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस ने इस जगह से गुजरने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. वहीँ बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस का निगरानी दल सतर्क हो गया है. वाहन चालकों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. उधर चारधाम यात्रा जारी है, सतर्कता के बावजूद उत्तराखंड में हादसे लगातार जारी है.जिससे स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, उत्तराखंड पुलिस ने ड्राइवरों को भी एडवाइजरी जारी की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here