Jammu And Kashmir में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत 19 घायल

0
153

जम्मू कश्मीर में एक दुखद हादसा हुआ है जिसमें तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। यह हादसा रात के समय हुआ और बस वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद कटरा से जम्मू लौट रही थी। हादसा जम्मू के मांडा इलाके में हुआ।

हादसा कैसे हुआ? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बस के ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे बस सीधे खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि ड्राइवर बस में ही फंसा रह गया और उसकी बाद में मौत हो गई।

 

वहीं राहत कार्य और बचाव अभियान इस हादसे में कुल 19 यात्री सवार थे। सभी यात्री गंभीर स्थिति में नहीं थे और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर के एसएसपी ट्रैफिक फिजल कुरैशी ने बताया कि ड्राइवर को बचाने की कोशिशें जारी थीं लेकिन वह बस में ही फंसा रह गया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कटरा से दिल्ली जा रही तीर्थयात्रियों की बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई इससे मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “शुक्र है कि सभी घायल यात्री स्थिर हैं और अस्पताल में हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरे कार्यालय ने इस मामले में अधिकारियों से संपर्क किया है।” फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here