NATIONAL : गुरुग्राम से औरैया जा रही बस की टैंकर से टक्कर, 12 यात्री घायल, नेशनल हाईव पर लगा लंबा जाम

0
145

फिरोजाबाद में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक बस और टैंकर में टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलती मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर गुरुग्राम से औरैया जा रही डबल डेकर बस टैंकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बने डिवाइडर की रेलिंग से जाकर टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

घटना फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. यहां मोहम्मदाबाद के निकट महादेव कट पर टैंकर और बस की भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवारी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.न

टूंडला कोतवाली के कोतवाल अंजेश कुमार ने बताया की गुड़गांव के मानेसर से डबल डेकर बस औरैया के बिधूना जा रही थी. इसी दौरान एत्मादपुर रेलवे ओवर ब्रिज की ओर से तेजी से आई महादेव बस टैंकर से टकरा गई. इस टक्कर के बाद बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई.घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बस में आगे की ओर बैठे 10 से 12 यात्रियों को चोट आई है. इसमें से दो लोगों को गंभीर चोट आई है, बाकी 10 लोगों को मामूली चोट है.

घटना के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन रुक गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से बीच सड़क पर खड़ी बस को हटाकर यातायात सुचारु किया.‌ बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, टैंकर बस के सामने अचानक आ गई, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराते हुए हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई.

पुलिस के मुताबिक, घायल यात्रियों को फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ट्रॉमा सेंटर में एक महिला का उपचार किया जा रहा है, जबकि अन्य घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here