24 जनवरी 2026 को देश के ज्वेलरी बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है. बीते दिन की तुलना में आज दोनों ही बहुमूल्य धातुओं के भाव में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई….
24 जनवरी 2026 को देश के ज्वेलरी बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है. बीते दिन की तुलना में आज दोनों ही बहुमूल्य धातुओं के भाव में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.
जिसका असर घरेलू बाजार पर साफ नजर आ रहा है. बाजार जानकारों के अनुसार, इस तेजी के पीछे घरेलू मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे संकेत अहम भूमिका निभा रहे हैं. आइए जानते हैं, आपके शहर में आज सोना किस रेट पर बिक रहा है…..

आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,770 रुपए
22 कैरेट – 1,45,550 रुपए
18 कैरेट – 1,19,120 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,620 रुपए
22 कैरेट – 1,45,400 रुपए
18 कैरेट – 1,18,970 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,59,490 रुपए
22 कैरेट – 1,46,200 रुपए
18 कैरेट – 1,21,900 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,620 रुपए
22 कैरेट – 1,45,400 रुपए
18 कैरेट – 1,18,970 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,670 रुपए
22 कैरेट – 1,45,450 रुपए
18 कैरेट – 1,19,020 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,770 रुपए
22 कैरेट – 1,45,550 रुपए
18 कैरेट – 1,19,120 रुपए
पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,670 रुपए
22 कैरेट – 1,45,450 रुपए
18 कैरेट – 1,19,020 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,58,620 रुपए
22 कैरेट – 1,45,400 रुपए
18 कैरेट – 1,18,970 रुपए
क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?
आज सोना-चांदी की कीमतों में आई तेजी के पीछे कई अहम वजहें मानी जा रही हैं. बाजार जानकारों का कहना है कि घरेलू बाजार में मजबूत मांग और सराफा बाजार में बढ़ी खरीदारी से भाव को सहारा मिला है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेत, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता भी कीमतों को प्रभावित करने का काम कर रही हैं.
ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर आकर्षित होते हैं. सोना और चांदी जैसे असेट्स निवेशकों को अपनी ओर खींचते है. जिससे इनकी मांग और कीमतों दोनों में ही बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

