NATIONAL : पटना में कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, सवा करोड़ के गहने और लाखों रुपये लूटे, एक्शन में पुलिस

0
72

पटना में शनिवार को करोड़ों रुपये की लूट की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने नालंदा कॉलोनी स्थित एक घर से करीब सवा करोड़ के गहने और 1.25 लाख रुपये लूट लिए. पांच हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना कारोबारी संतोष प्रकाश के आवास पर हुई. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में जुटी गई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. लूट की इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. रामनवमी को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है इसके बावजूद अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे.

बताया जा रहा है कि कारोबारी का दो तल्ला का मकान है. अपराधी ग्राउंड फ्लोर पर रखी अलमारी से नकद रुपये और गहने ले गए. कारोबारी संतोष के अनुसार घटना के वक्त घर में महिलाएं और बच्चे थे. अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाते हुए कमरे में बंद कर दिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद आरोपियों ने घर में कीमती सामान और नकदी की लूटपाट की.

बदमाशों की उम्र 25 से 35 साल बताई जा रही है. कुछ बदमाश घर के अंदर गए थे और कुछ बाहर खड़े थे. लूटपाट को अंजाम देने के बाद अपराधी घर को बाहर से लॉक करके भाग गए. परिवार के लोगों ने किसी तरह स्थानीय लोगों से मदद से गेट खुलवाया.घटना के पीछे किसी परिचित का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है. क्योंकि अपराधी सिर्फ एक ही अलमारी में रखे गहने और कैश लेकर भागे हैं. यानि अपराधियों को पता था कि किस अलमारी में परिवारी की महिलाओं के गहने और नकदी रखी हुई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here