DELHI : दिल्ली में फ्लाईओवर से कार और बाइक रेलवे लाइन पर गिरी, मुकरबा चौक के पास की घटना

0
994

दिल्ली के मुकर्बा चौक पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां बाइक और कार फ्लाईओवर से गिरकर रेलवे लाइन पर जा गिरीं. घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया और पुलिस जांच में जुटी है.

दिल्ली के मुकर्बा चौक के पास 14 सितंबर को एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार मारुति सियाज़ कार और बाइक फ्लाईओवर से गिरकर नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरीं. इस हादसे में ड्राइवर सचिन चौधरी घायल हुआ, जिसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद पुलिस और राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और रेलवे ट्रैक पर यातायात भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया.

पुलिस के अनुसार घटना अचानक हुई और इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. घायल ड्राइवर की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसके मेडिकल व अल्कोहल टेस्ट कराए जा रहे हैं. एएनआई के मुताबिक पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और घटनास्थल की बैरिकेडिंग की गई है.

तेज़ रफ्तार कार गाजियाबाद की ओर से आ रही थी और मुकर्बा फ्लाईओवर पर चालक का संतुलन बिगड़ गया. इससे कार पलटकर सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेलवे सेवाएं बाधित रहीं. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को ट्रैक से हटाया और यातायात बहाल किया. गनीमत रही कि कार में चालक अकेला था और बड़ा नुकसान होने से बच गया.

घायल ड्राइवर सचिन चौधरी ने बताया कि वह गाजियाबाद से आ रहा था और फ्लाईओवर के पास कार अनियंत्रित हो गई. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि हादसा लापरवाही या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ. फिलहाल कार को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम द्वारा जांच कराई जाएगी. इस पूरे मामले ने एक बार फिर दिल्ली में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को उजागर कर दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here