विदेश से आए शख्स को रिसीव कर लौट रही कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. मौके पर कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

सीवान में गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के अपराध सिसई मार्ग पर शनिवार (24 मई, 2025) की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आवाज से लोगों की मौके पर भीड़ लग गई.
कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. शवों को सदर अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक अबरार मियां विदेश से पटना आ रहे थे. शुक्रवार (23 मई, 2025) की रात अबरार मियां को रिसीव करने हयातपुर गांव से लोग कार के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे. रिसीव करने के बाद वापसी में भीषण सड़क हादसा हो गया. फिल्मी स्टाइल में ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई.
कार सवार तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतकों में तेल व्यवसायी नूरैन का 38 वर्षीय बेटा बच्चू मियां और पथरु मियां का 40 वर्षीय बेटा आजाद मियां शामिल हैं. दोनों बिशुन पक्का मोड़ के रहने वाले थे. टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लोगों से पूछताछ की. हादसे के बाद कार में शव फंस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाकर आवागमन सुचारू किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

