PUNJAB : चरणामृत सिंह ने शराब के नशे में पत्नी को मारी गोली, पुलिस को फोन कर चुकी थी मृतका, लेकिन…

0
67

पंजाब के मोगा में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी चरणामृत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रिवाल्वर भी कब्जे में ले लिया.

पंजाब के मोगा जिले के शांति नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर में ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान मनदीप कौर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी चरणामृत सिंह शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. सोमवार की रात भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी.

मनदीप कौर ने उस रात पुलिस को फोन कर शिकायत दी थी कि उसका पति उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर चली गई, लेकिन रिवाल्वर अपने साथ नहीं ले गई. इसके बाद मनदीप कौर डर के कारण पड़ोसी के घर जाकर सो गई. मंगलवार सुबह जब वह घर लौटी, तो चरणामृत सिंह घर पर शराब पी रहे थे और उसे देखते ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया गया है. मृतका के 3 बच्चे हैं, 2 बेटियां और 1 बेटा. 1 बेटी की शादी अमृतसर में हो चुकी है, जबकि बाकी 2 विदेश में रहते हैं.

मृतका की भाभी जसबीर कौर ने बताया कि चरणामृत सिंह अक्सर शराब पीकर मनदीप के साथ मारपीट करता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते उसका हथियार जब्त कर लेती, तो यह नहीं होता.

मोगा DSP सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि मोगा के शांति नगर में चरणामृत सिंह ने अपने पत्नी को घर पर गोली मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर चरणामृत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रिवाल्वर भी कब्जे में ले लिया गया और परिवार के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here