NATIONAL : कानपुर में ‘चाट युद्ध’… ग्राहकों को बुलाने को लेकर आपस में भिड़े दुकानदार, जमकर चले लाठी-डंडे ………

0
104

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई मार खाते हुए गिर जा रहा है, तो कोई गिरकर भी लाठी चलाना नहीं छोड़ रहा. कोई किसी के बाल पकड़ कर खींच रहा है तो कोई पत्थर से मार रहा है. घाटमपुर का ये ‘चाट युद्ध’ कुछ साल पहले बागपत में हुए ‘चाट युद्ध’ से कम नहीं है.

कानपुर के घाटमपुर में ‘चाट युद्ध’ देखने को मिला. यहां ग्राहकों को बुलाने को लेकर चाट का ठेला लगाने वाले दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते उनके बीच लाठी-डंडे चलने लगे. क्या महिलाएं और क्या पुरुष सबने हाथ में लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई मार खाते हुए गिर जा रहा है, तो कोई गिरकर भी लाठी चलाना नहीं छोड़ रहा. कोई किसी के बाल पकड़ कर खींच रहा है तो कोई पत्थर से मार रहा है. घाटमपुर का ये ‘चाट युद्ध’ कुछ साल पहले बागपत में हुए ‘चाट युद्ध’ से कम नहीं है, जिसमें घुंघराले बाल अंकल ने अपने ‘युद्ध कौशल’ का प्रदर्शन किया था. उस वीडियो पर जमकर मीम बने थे.

पूरा मामला घाटमपुर स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर के पास का है, जहां कुछ लोग ठेले पर चाट-टिक्की और पानी बताशे आदि बेचते हैं. इसी दौरान ग्राहक को अपनी तरफ बुलाने को लेकर दो दुकानदारों में विवाद हो गया. बाद में इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे, लात-घूंसे और पत्थर चले.

फिलहाल, कानपुर पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्त नन्हे साहू और राजा साहू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडिशनल डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि चाट की दुकान लगाने वाले दोनों पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. मेडिकल के आधार पर जिन्हें ज्यादा चोट आई उस पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here