NATIONAL : नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों का तिलक किया स्वागत, बस्तरिया गीत पर हुआ डांस

0
73

देश के सबसे बड़े नक्सली को मार गिराने के बाद ऑपरेशन से लौटे जवानों का जश्न मनाते हुए वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान खुशी में झूम रहे हैं. जवानों ने नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर में नक्सलियों को ढेर करने वाले DRG के जवानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. साढ़े तीन करोड़ रूपये के इनामी नक्सलियों को मारकर इतिहास रचा गया है. माओवादियों के टॉप लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजु को ढेर कर लौटे जवानों का जोश-ओ-ख़रोश के साथ अभिनंदर हुआ. देर रात बारिश के दौरान बस्तरिया गीत में DRG के जवान झूमते नजर आए.

देश के सबसे बड़े नक्सली को मार गिराने के बाद ऑपरेशन से लौटे जवानों का जश्न मनाते हुए वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान खुशी में झूम रहे हैं. जवानों ने नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया.

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि बसव राजू के कार्यकाल में माओवादी आंदोलन रणनीतिक रूप से कमजोर हुआ. हालांकि, वह सैन्य अभियानों के लिए जिम्मेदार रहा और बस्तर में कई बड़े हमलों की साजिश रचता रहा. सुरक्षा विशेषज्ञ और प्रोफेसर डॉ. गिरीशकांत पांडे बताते हैं, “बसवराजू एक सैन्य रणनीतिकार था लेकिन उसके पास राजनीतिक सोच का अभाव था. उसके नेतृत्व में माओवादी आंदोलन ने दिशा खो दी. यही वजह है कि माओवादी आंदोलन दिशा भटक गया. उसकी मौत माओवादी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने जैसा है.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here