छावा ने सिकंदर की रिलीज से एक दिन पहले भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. यहां जानिए विक्की कौशल की फिल्म ने आज कितना कमाल किया है.विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को रिलीज हुए आज 44वां दिन है. करीब डेढ़ महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद फाइनली आज छावा के लिए आखिरी दिन है जब उसकी कमाई उतनी ही बेहतर होगी जितनी पिछले कुछ दिनों से हो रही है. हालांकि, कल 30 मार्च से सिकंदर के आ जाने के बाद फिल्म के शो भी घट जाएंगे और जाहिर है कमाई भी.

हालांकि, बेहतरीन कमाई के लिहाज से अगर आज आखिरी दिन माना जाए तो भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के आज के बिजनेस से जुड़े जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उनके हिसाब से फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 5 हफ्तों में 585.81 करोड़ और सैक्निल्क के मुताबिक, छठवें हफ्ते में 16.3 करोड़ का कलेक्शन करते हुए 602.11 करोड़ रुपये बटोरे. इस कमाई में हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन से हुई कमाई शामिल है.
फिल्म 43वें दिन 1.09 करोड़ और आज 4:25 बजे तक 0.79 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 603.99 करोड़ रुपये कमा चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं.


