ENTERTAINMENT :  ‘छावा’ कमाएगी 600 करोड़, आज हो गया पक्का, सामने आया मेकर्स का तगड़ा गेम प्लान

0
340

छावा की आज की कमाई देखकर आप इस बात पर ठप्पा लग चुका है कि विक्की कौशल की फिल्म को 600 करोड़ का आंकड़ा टच करने से कोई नहीं रोक सकता.

विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म की कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि अब फिर से फिल्म एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए दौड़ रही है.

फिल्म की ये स्पीड कल से शुरू होने वाले 6वें वीकेंड में और बढ़ेगी और फिल्म सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से पहले करीब 600 करोड़ का आंकड़ा टच कर सकती है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सैक्निल्क पर आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक टोटल कितना कलेक्शन कर लिया है.

छावा को बॉक्स ऑफिस पर 5 हफ्ते आज पूरे हो रहे हैं, इसलिए फिल्म की अलग-अलग हफ्तों की कमाई पहले जानते हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते से लेकर चौथे हफ्ते तक 225.28, 186.18, 84.94 और 43.98 करोड़ रुपये कमाए.

फिल्म ने 29वें और 30वें और 31वें दिन टोटल 7.25, 7.9 और 8 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 32वें, 33वें और 34वें दिन हर रोज 6.5 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए 34 दिनों में टोटल 583.03 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए.

सैक्निल्क के मुताबिक, छावा ने आज 4:45 बजे तक 91 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 583.94 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

छावा के मेकर्स ने आज फिर से अपनी रणनीति पर ध्यान दिया है जिसका फायदा कल देखने को मिलेगा. इसके बाद शनिवार और रविवार फिल्म की कमाई में इजाफा होना ही है क्योंकि छुट्टियों का आमतौर पर फायदा मिलता है.

दरअसल मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया है कि सेलेक्टेड थिएटर्स में कल यानी शुक्रवार को 99 रुपये में टिकट मिलेगी. जिससे दर्शकों का रुझान फिल्म की ओर बढ़ सकता है. अगर इस वीकेंड फिल्म ठीकठाक कमाई कर पाती है तो जल्द ही स्त्री 2 का 597.99 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी तोड़ सकती है.

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म छावा को शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर बनाया गया है, जिनका रोल विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और विनीत कुमार सिंह के साथ अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here