ENTERTAINMENT : दोगुना होगा डर, बढ़ेंगी नुसरत की दिक्कतें, रिलीज हुआ ‘छोरी 2’ का ट्रेलर

0
73

नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी’ को सभी ने पसंद किया था. इसकी कहानी काफी अलग और भयानक थी जिसमें साक्षी अपनी और अपने होने वाली बच्ची की जान बचाती है. अब इसका अगला पार्ट भी आने वाला है जिसमें उसकी दिक्कत काफी बढ़ने वाली है. साक्षी की दिक्कतें एक मायावी दासी बढ़ाएगी.

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर बहुत जल्द एक धमाकेदार हॉरर थ्रिलर फिल्म रिलीज होने वाली है. जो ऑडियंस की रातों की नींद उड़ा सकती है. साल 2021 में आई नुसरत भरुचा की ‘छोरी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसकी कहानी एक आठ महीने प्रेग्नेंट लड़की की थी जो अपने आप को और अपने होने वाले बच्चे की जान को बचाने की कोशिश करती है. इस कोशिश में उसे कई सारी खतरनाक मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है. अब करीब चार सालों के बाद इसका सीक्वल रिलीज होने जा रहा है.

‘छोरी’ में जिस तरह से नुसरत और उसकी बच्ची पर आई मुसीबत को दिखाया गया था, उसे देख कई लोग सहम गए थे. अब एक बार फिर ‘नुसरत छोरी 2’ से लोगों को डराने आ रही हैं जिसमें उनका साथ एक्ट्रेस सोहा अली खान देने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ जिसकी कहानी को और आगे बढ़ाया गया है.

इस बार साक्षी पर खतरा और भी ज्यादा मंडराने वाला है जिसे देखना ऑडियंस के लिए काफी डरावना एक्सपीरियंस हो सकता है. ट्रेलर की शुरुआत में हमें राजा की कहानी सुनाई जाती है जिसका एक राज्य था. एक दिन उसके घर में बेटी का जन्म हुआ, जिससे वो काफी गुस्सा हो गया. क्योंकि उसे बेटी नहीं, बेटा चाहिए था. जिसके बाद वो अपनी दासी को बुलाता है जो उसकी बेटी को मारने का काम करती है.

पूरे ट्रेलर में ऑडियंस को दिखाया जाता है कि कैसे एक मायावी शक्ति वाली दासी साक्षी की बेटी को मारने की कोशिश करती है. इसमें उनका साथ गांव के कुछ लोग भी देते नजर आते हैं जो राजा की पूजा करते हैं. साक्षी को अपनी बेटी को जिंदा बचाना है. लेकिन उसकी ये राह उतनी आसान नहीं होने वाली क्योंकि दासी अपने राजा को जिंदा कर देती है.

अब वो भी छोटी लड़की को मारने की कोशिश करेगा. ऐसे में क्या साक्षी अपनी को बचा पाएगी, यही फिल्म की कहानी होने वाली है. इस फिल्म को पिछले पार्ट के डायरेक्टर विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा के साथ सोहा अली खान हैं जो काफी समय के बाद किसी बड़ी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म अमेजॉन प्राइम पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here