PUNJAB : सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का किया ऐलान, कहा- ‘पंजाब देश हित में खून भी दे सकता है’

0
94

हरियाणा को अतिरिक्त 4500 क्यूसेक पानी देने के मसले पर पंजाब सरकार का कहना है कि वह अपने कोटे का पानी ले चुका है. भगवंत मान के इस रुख के खिलाफ BBMB ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

पंजाब का हरियाणा और राजस्थान के साथ पानी विवाद के बीच रविवार (10 मई) को सीएम भगवंत मान ने बड़ा दिल दिखाते हुए राजस्थान के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने का ऐलान किया. ताकि राजस्थान में सेना की जरूरतें पूरी की जा सकें.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी मांगा है, ‘‘क्योंकि राजस्थान सीमा पर तैनात सेना को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है.’’

सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय हितों की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं रहता. उन्होंने कहा, ‘‘न केवल पानी बल्कि पंजाब राष्ट्रीय हितों के लिए अपना खून भी बहा सकता है.’’ पंजाब के सीएम ने आगे कहा, “सेना के जवानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने का निर्देश दिया है.”

दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने गर्मी को देखते हुए 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग की थी. इस पर पंजाब सरकार ने बताया था कि हरियाणा अपने कोटे का पानी ले चुका है.पंजाब सरकार ने हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया था.

इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि भाखड़ा नंगल पर पंजाब पुलिस की तैनाती कर दी गई. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा दखल देने के बाद भाखड़ा नांगल बोर्ड की कुछ दिनों पहले बैठक हुई थी. बोर्ड की बैठक में हरियाणा को पंजाब सरकार की अनिच्छा के बावजूद 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया.

बीबीएमबी ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी मुहैया कराने का अधिकारियों को आदेश भी दिया था, लेकिन पंजाब सरकार के अड़ियल रुख की वजह से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने पंजाब एंड हारियाणा हाईकोर्ट में इसको लेकर एक अवमानना याचिका दायर की है. बीबीएमबी ने अदालत से कहा कि पंजाब सरकार हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पानी छोड़ने को तैयार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here