CM फडणवीस ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पत्नी अमृता फडणवीस भी रही साथ मौजूद

0
9379

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ यहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा की आरती की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पत्नी के साथ संगम में स्नान करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मीडिया से कहा, “मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि मैं अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आ सका।”

उन्होंने कहा, “इस बार का महाकुंभ 144 साल का योग लेकर आया है और ऐसे योग में हमें संगम में स्नान करने का अवसर मिला। यहां की बहुत सुंदर व्यवस्था के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहूंगा। यहां एक नया इतिहास और एक नया रिकॉर्ड बन रहा है।”

फडणवीस ने कहा, “दुनिया के लोग भी अचंभित हैं कि यहां इतने लोग कैसे आए, कैसी डुबकी लगाई और उनका प्रबंधन कैसे किया गया। यही हमारी भव्यता, दिव्यता और महाकुंभ है। यह हमारी संस्कृति की महानता है कि लोग यहां खिंचे चले आते हैं।” मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने पीटीआई वीडियो से कहा, “आज भारत के 50 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा ली है और उनमें से हम भी एक हैं। यहां आकर आनंद की अनुभूति हो रही और बहुत सुंदर व्यवस्था है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here