सीधी हादसे पर CM मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए किया आर्थिक मदद का ऐलान

0
61

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए दर्दनाक हादसे पर  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे के में जान गंवाने वाले 8 मृतकों के परिजनों और घायलों के बेहतर इलाज के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।”

एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा- सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया, साथ ही गंभीर घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here