बीजापुर नक्सली हमले के शहीदों को CM साय ने दी श्रद्धांजलि

0
79

छत्तीसगढ़ में आज बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 8 जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के कारली में रखा गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शहीदों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा स्थल पर शहीदों के परिजनों के आने का सिलसिला जारी है। तिरंगे में लिपटे शहीदों के पार्थिव शरीर देख देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

PunjabKesari
माओवादियों ने बौखलाहट में घटना को दिया अंजाम

नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि माओवादीयों ने बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है। मैं अमर शहीदों को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बस्तर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जवानों ने अपना बलिदान दिया।

PunjabKesari

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को ले जा रहे पिकअप वैन को निशाना बनाया और आईईडी से उड़ा दिया। मारे गए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन का चालक शामिल थे। घटना के समय सुरक्षाकर्मी एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। जवानों के क्षत विक्षत शव मिले थे।

PunjabKesari
जवानों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार- दीपक बैज

वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को लेकर सरकार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साय सरकार पर निशाना साधते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। सरकार जवानों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर बस्तर में शांति स्थापित नहीं हो सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here