NATIONAL : ‘जो जिस भाषा में समझता है…’, बुलडोजर पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- यूपी में मुस्लिम सुरक्षित

0
90

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने इंटरव्यू में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, अगर हिन्दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों की सुरक्षा और बुलडोजर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में हिन्दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं. सीएम योगी ने ये बात न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में कही. इस दौरान उन्होंने औरंगजेब और राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग इतिहास के बारे में जानते ही क्या हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, अगर हिन्दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं. वहीं जब उनसे बुलडोजर एक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो जैसे समझता है उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के डबल इंजन टकराने वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम अपनी वर्तमान लीडरशिप को भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन, जिनके आदर्श औरंगजेब हों, उनका आचरण भी वैसा ही होता है. जो औरंगजेब और बाबर को अपना आदर्श मानते हों, जो महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में ये लोग बताएंगे. इतिहास के बारे में ये लोग क्या जानते हैं. जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हों, जो जिन्ना की पूजा करते हों वे इतिहास के बारे में क्या बताएंगे. उनसे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी सीएम योगी ने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि वक्फ के नाम पर इन लोगों ने एक भी कल्याण का काम नहीं किया. ये लगो एक भी काम नहीं गिना सकते. वक्फ जिस जमीन को कह दे वो जमीन उसकी मान ली जाएगी, हम हैरत में हैं कि ये कौन सा देश है. वक्फ संशोधन अधिनियम जो जेपीसी ने पारित की है वो आज की आवश्यकता है, इसे समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए. ये देश के हित में भी होगा और मुसलमानों के हित में भी होगा.

संभल और मथुरा मामले पर सीएम योगी ने कहा कि सँभल में अब तक 54 तीर्थ स्थलों की पहचान हो चुकी है. वहां जितने भी तीर्थ स्थल होंगे हम सब खोदेंगे. वहीं मथुरा को लेकर कहा कि क्या मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? हम कोर्ट तो इस मामले में कोर्ट के आदेश का ही पालन कर रहे हैं नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here