Holidays: फरवरी में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, जानें कहां और कब बंद रहेंगे बैंक

0
207

आज, 19 फरवरी 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर महाराष्ट्र राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है, जिसके कारण राज्य में सभी सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, भारत के बाकी हिस्सों में सामान्य दिन की तरह ही बैंक खुले रहेंगे।

बैंक बंद रहने का कारण
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज के दिन बैंकों को बंद रखने का निर्णय लिया है, क्योंकि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिन है और महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी है। इस दिन विशेष रूप से महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन होते हैं, जैसे झांकियां और अन्य धार्मिक कार्यक्रम।

ऑनलाइन बैंकिंग का विकल्प
यदि आपको आज बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना है, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप घर बैठे ही अपने अधिकांश बैंकिंग काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा, एटीएम सेवाएं भी सामान्य दिनों की तरह उपलब्ध रहेंगी।

फरवरी माह की सरकारी छुट्टियां:-
20 फरवरी (गुरुवार): आइज़ोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि के मौके पर कई प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, मुंबई, रायपुर, रांची, शिमला, और शरनगर।
28 फरवरी (शुक्रवार): गंगटोक में लोसर के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई के छुट्टियों के नियम
बता दें कि आरबीआई ने छुट्टियों को 3 श्रेणियों में बांटा है…..
1. रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) हॉलिडे
2. बैंकों की खाता बंद करने की छुट्टी
3. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां
इसके अलावा, आरबीआई ने 2015 में यह भी घोषणा की थी कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों की छुट्टी होगी। अन्य शनिवारों को बैंकों का संचालन सामान्य रूप से होगा। रविवार को भी सभी बैंकों की छुट्टी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here