ENTERTAINMENT : अनुराग कश्यप की जाति विशेष पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद, मुंबई के वकीलों ने खोला मोर्चा

0
71

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक जाति विशेष पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं. वकीलों ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उनके खिलाफ FIR की मांग की है.

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादों में हैं. इस बार का मामला कुछ ज्यादा गंभीर होता दिख रहा है, क्योंकि उन पर एक जाति विशेष के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कश्यप इस बार कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में अनुराग कश्यप द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर कथित रूप से एक जाति विशेष को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एडवोकेट आशुतोष दुबे ने मोर्चा खोल दिया है. दुबे ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और मामले में FIR की मांग की है. उनका कहना है कि कश्यप की टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि यह समाज में नफरत फैलाने वाली है, जिसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

पत्र में दुबे ने साफ तौर पर लिखा है कि ऐसी भाषा न केवल सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि कानून के तहत दंडनीय भी है. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए.

इस मुद्दे पर एडवोकेट आशीष राय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कश्यप की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक और जातीय भावना को ठेस पहुंचाने वाली है. राय ने जानकारी दी कि वे भी इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग रखेंगे.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों के लिए ज़ुबान पर संयम रखना जितना जरूरी है, उतना ही संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बोलना भी. अनुराग कश्यप के लिए यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि विवादित बयान किस तरह से उन्हें मुश्किल में डाल सकते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here