NATIONAL : 40 लाख का क्रेडिट कार्ड बिल, पैसे खपाने का खेल… रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग में मंत्री पर रेड की डिटेल

0
81

प्रवर्तन निदेशालय ने रान्या राव के मामले सहित भारत में एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट में सीबीआई और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की शिकायत का संज्ञान लेने के बाद कुछ महीने पहले पीएमएलए का केस दर्ज किया था.

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग मामले में नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों सहित कई जगहों पर ईडी ने बुधवार को छापेमारी की. जांच एजेंसी ने दूसरे दिन यानी आज भी छापेमारी शुरू की है. आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. यह छापेमारी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और अन्य के खिलाफ कथित सोना तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत राज्य में 16 जगहों पर छापेमारी की.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) रान्या राव के मामले सहित भारत में एक बड़े गोल्ड स्मगलिंग रैकेट में सीबीआई और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की शिकायत का संज्ञान लेने के बाद कुछ महीने पहले पीएमएलए का केस दर्ज किया था.

ईडी के सूत्रों ने कहा कि एक शैक्षिक ट्रस्ट पर शक है कि उसने कथित तौर पर एक प्रभावशाली शख्स के निर्देश पर रान्या राव के क्रेडिट कार्ड बिल के लिए 40 लाख रुपये का भुगतान किया है. सूत्रों ने दावा किया कि ट्रस्ट गृह मंत्री जी परमेश्वर से जुड़ा हुआ है और ‘प्रभावशाली’ शख्स राजनीतिक रूप से मशहूर हैं.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को दलित नेता के खिलाफ ‘बदले की राजनीति’ करार दिया, क्योंकि संस्थानों का संचालन परमेश्वर द्वारा किया जाता है, जो कांग्रेस और एससी समुदाय के बड़े नेता हैं. वहीं, सूबे में विपक्षी दल बीजेपी और जेडी(एस) ने ईडी रेड को रान्या राव से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस से जोड़ा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here