SPORTS: ‘रोने से कुछ नहीं होगा…’, लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की लचर फील्डिंग पर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, खिलाड़ियों का किया बचाव

0
120

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर जारी टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमटी. फिर भारतीय टीम ने तीसरे दिन (22 जून) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए. भारत की कुल लीड 96 रनों की है और उसके 8 विकेट शेष हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर छोड़े कैच
इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति काफी अच्छी होती, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 कैच टपकाए. इनमें से चार कैच तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर छूटे. ये जीवनदान भारतीय टीम को काफी भारी पड़े और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ छह रनों से पीछे रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here