देवभूमि हरिद्वार में बेटी और दामाद ने अपने ही पिता के घर में चोरी कर 90 लाख रुपये पार कर दिए. पिता द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया.

हरिद्वार में 90 लाख की सनसनीखेज चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़ित की अपनी ही बेटी और दामाद ने की थी. जी हां, रुड़की में गंगनहर थाना क्षेत्र की इस हाई प्रोफाइल चोरी में पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 60 लाख से ज्यादा की नकदी, ज्वेलरी और चोरी में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है.
दरअसल अंबर तालाब निवासी सरवर ने पुलिस को बताया था कि उनके पुराने मकान की पहली मंजिल पर रखे करीब 90 लाख रुपये चोरी हो गए. मामला जैसे ही पुलिस तक पहुंचा, एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली, उसने सबको चौंका दिया.
दरअसल, जिस बेटी को पिता ने शादी के बाद भी माफ कर दिया था, उसी ने अपने पति अजीम के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. अजीम एक फूड सप्लीमेंट दुकान चलाता था और लाखों के कर्ज में डूबा हुआ था. पैसे की तंगी के चलते उसने अपनी पत्नी शिबा से ससुराल के पैसों की बात छेड़ी, लेकिन जब मदद नहीं मिली तो पति-पत्नी ने प्लान बनाकर अपने ही पिता के घर को निशाना बना डाला.
अप्रैल को दोपहर 1 बजे शिबा अपने पिता के घर पहुंची और पुराने मकान की चाबी चोरी से निकाल ली. चाबी लेकर वह साकेत में अपने पति को मिली और अजीम सीधे पुराने मकान में घुस गया. वहां से पैसों से भरा बैग लेकर वो सीधे IIT रुड़की के पास कार खड़ी कर चला गया और शाम को उसी गाड़ी को लेकर घर वापस आ गया. पैसे छिपाने के लिए कुछ रकम अजीम ने अपने भाई वसीम को दे दी और बाकी रकम किराए के मकान में छिपा दी. चोरी के पैसों से ज्वेलरी खरीदी गई, सप्लीमेंट डिब्बे खरीदे गए और कार की किस्त तक भरी गई.


