बाराबंकी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में DCM के ड्राइवर की मौत

0
113

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार डीसीएम (डिलीवरी वैन) ने ट्रक को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पलहरी की है। डीसीएम और ट्रक के बीच यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के कारण डीसीएम की डीजल टंकी फट गई जिससे सड़कों पर डीजल फैल गया और पूरी सड़क पर गहरी चिपचिपी स्थिति बन गई।

वहीं हादसे के बाद मौके पर बड़ा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और दुर्घटना की जांच शुरू की। हालांकि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया है।

अंत में बता दें कि यह हादसा एक गंभीर हादसा था जिसमें तेज रफ्तार की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को एक बार फिर से सामने लाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here