NATIONAL : नागपुर हिंसा में घायल व्यक्ति की मौत, CM फडणवीस ने कहा- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई

0
171

सोमवार को नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल एक व्यक्ति की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी.

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इरफान अंसारी की इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अंसारी को गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा के दौरान जितनी संपत्ती का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दंगाइयों की संपत्ति नीलाम की जाएगी.

इरफान अंसारी सोमवार रात करीब 11 बजे घर से नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे. यह इलाका हिंसा से प्रभावित था. नागपुर के कई इलाकों में 17 मार्च को पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. यह हिंसा छत्रपति संभाजी नगर स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रदर्शन के दौरान धार्मिक लेख वाली चादर जलाने की अफवाह के बाद हुई.

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा.
फडणवीस ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है. कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

फडणवीस ने कहा कि मध्य नागपुर के इलाकों में सोमवार को हुई हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्धारित दौरा प्रभावित नहीं होगा. गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा,”पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं चल जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता.”

उन्होंने कहा कि दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा, क्योंकि जांच जारी है.उन्होंने कहा,”हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है.” फडणवीस ने कहा कि इस घटना को खुफिया विफलता नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसे (खुफिया जानकारी एकत्रित करना) बेहतर तरह से किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने महिला कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके थे, लेकिन उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here