दिल्ली के वसंत कुंज में एक थार गाड़ी चालक ने 8वीं के छात्र को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक मौके से फरार हो गया.
दिल्ली के वसंत कुंज नार्थ थाना इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक थार गाड़ी ने 13 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. ये दर्दनाक घटना 15 अक्टूबर दोपहर की है जब बच्चा अपने घर से बाहर अकेला साइकिल चला रहा था. इसी दौरान वसंत कुंज के इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास थार ने बच्चे को टक्कर मार दी.

थार चालक ने बच्चे को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वो मौके से फ़रार हो गया. मृतक बच्चा सेक्टर-6, आर.के. पुरम का रहने वाला था और 8वीं कक्षा का छात्र था. ये बच्चा वसंत कुंज के सर्वोदय विद्यालय में पढ़ाई करता था. हादसे के समय बच्चे के पिता महिपालपुर में काम पर थे, जबकि उसकी मां दलित एकता कैंप वसंत कुंज में घर पर थी.
हादसे में आरोपी की थार कार सड़क के दाहिने ओर चल रही थी और बच्चे को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने इस मामले में धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.


