DELHI : पत्नी ने पति पर डाला खौलता तेल, फिर फेंका मिर्च पाउडर… धमकी दी, ‘अगर शोर मचाया तो…’

0
1098

दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर में 28 वर्षीय दिनेश पर उनकी पत्नी ने सोते समय उबलता तेल और मिर्च पाउडर डालकर हमला कर दिया. दिनेश गंभीर रूप से झुलस गए और सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118, 124 और 326 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां दवा कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय दिनेश पर उनकी पत्नी ने सोते समय उबलता तेल डाल दिया. घटना 3 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. इसके बाद पत्नी ने उन पर लाल मिर्च पाउडर भी छिड़क दिया.

दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह काम से देर रात घर लौटे थे और खाना खाकर सो गए थे. रात करीब 3.15 बजे अचानक उनके शरीर पर तेज जलन हुई. जब उन्होंने आंखें खोलीं तो देखा कि पत्नी उनके ऊपर गरम तेल डाल रही है और उसके बाद मिर्च पाउडर भी फेंक दिया.

पीड़ित के मुताबिक जब उन्होंने विरोध किया तो पत्नी ने धमकी दी कि अगर वह शोर मचाएंगे तो और तेल डाल देगी. दर्द और जलन से दिनेश चीख पड़े. उनकी चीखें सुनकर नीचे रहने वाले मकान मालिक और पड़ोसी तुरंत ऊपर पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here