दिल्ली ने पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पूर्व महिला कर्मचारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट करने के आरोप में हुई है.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक 37 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पूर्व कर्मचारी की तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और उसे ऑनलाइन परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक महिला ने आरोपी से बकाया वेतन की मांग की थी, जिसके बाद उसने उसे ऑनलाइन परेशान और बदनाम किया.


