India Gate का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग

0
270

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ किया जाए ताकि इस ऐतिहासिक स्थल के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

PunjabKesari

भारत की संस्कृति से जुड़ा है पीएम मोदी का नेतृत्व
जमाल सिद्दीकी ने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारतीय संस्कृति और राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा मिला है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पीएम मोदी ने भारत की विरासत को फिर से जगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे राजपथ का नाम कर्तव्य पथ में बदलना, और मुगलों और अंग्रेजों से जुड़ी नकारात्मक धरोहरों को समाप्त करना।

शहीदों को श्रद्धांजलि का एक और तरीका
सिद्दीकी ने अपने पत्र में लिखा, “इंडिया गेट पर दर्ज हजारों शहीदों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इसका नाम ‘भारत माता द्वार’ रखा जाए। यह हमारी संस्कृति, इतिहास और वीरता का प्रतीक होगा।”

गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड का संदर्भ
सिद्दीकी ने इस पत्र में यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड इस परिवर्तन के महत्व को और बढ़ाएगी। यह प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीयता और हमारे वीर शहीदों के प्रति सम्मान को दर्शाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here