Jalandhar पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों

0
68

राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब केसरी परिवार से मिलने के लिए विशेष रूप से जालंधर पहुंचे और चोपड़ा परिवार के साथ मुलाकात की।

चोपड़ा परिवार ने अपने निवास पहुंचने पर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पंजाब केसरी ग्रुप के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ जहां सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की, वहीं उन्होंने डेरा व्यास द्वारा  किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान श्री विजय चोपड़ा ने कहा कि बाबा गुरिंदर सिंह जी रूहानियत के धनी है। डेरा ब्यास ने पंजाब ही नहीं बल्कि देश-विदेश में सेवा भाव की मिसाल कायम की है। उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में मुश्किल के समय अग्रणी होकर साथ दिया है। कोरोना काल के दौरान डेरा व्यास द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। चोपड़ा परिवार ने बाबा जी का अपने निवास आने पर दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here