NATIONAL : उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, केदारनाथ मार्ग पर रोके श्रद्धालु

0
103

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में बीती देर रात से मलबा आने के कारण बाधित है केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बारिश के चलते सोनप्रयाग में कुछ समय के लिए यात्रियों को रोका गया था.

पिछले कई दिनों से हो रही आफत की बारिश ने राज्यभर में तबाही मचाई हुई है, जिससे आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इस बीच कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने सड़क मार्ग भी प्रभावित हुआ है.

इतने दिन से बाधित है यमुनोत्री हाईवे
बता दें की लगातार हो रही बारिश नहीं यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास लगातार 12 दिन भी जाने के बाद भी मार्ग बाधित है जिससे यात्रियों को और स्थानीय लोगों को लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ा है वही राजमार्ग निर्माण खंड द्वारा यहां एक वाली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो अपने अंतिम चरण में है जिसको लेकर यहां के ईई मनोज रावत का कहना है कि ब्रिज पर डेग प्लेट बिछाई जा रही है इसके बाद आज दोपहर के बाद इसे यातायात के लिए शुरू किए जाने की संभावना बनी हुई है

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क

वहीं उत्तराखंड में लगभग लगातार हो रहे बारिश के बाद से 87 सब के प्रदेश भर में बंद है जिन्हें खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल के अनुसार चमोली में 17 साल के बंद है जबकि बागेश्वर में जो अल्मोड़ा में एक चंपावत में तीन देहरादून में पांच नैनीताल में साथ पौड़ी में 6 पिथौरागढ़ में 15 रुद्रप्रयाग में चार और टिहरी में आठ सके बंद है जबकि उत्तरकाशी जिले में एक राज्य मार्ग सहित 12 सड़के बंद बताई जा रही हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं प्रदेश भर में देर रात से बारिश के कारण मलबा आने की स्थिति बनी हुई है फिलहाल किसी भी प्रकार के जान माल की हानि की कोई भी सूचना अभी तक सामने नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here