महंगे जैकेट पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर तुम्हें पेट में दर्द है तो हम 1 लाख 20 हजार रुपये की पहनेंगे. जिसपर कमेंट कर रहे हो उसके जीवन को तो देखो. मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय विदेश यात्रा पर हैं. वह “फिज़ी” में हनुमत कथा कर रहें हैं. कथा के दौरान उनके पहनावे को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर उन्होंने सफाई दी है.

उन्होंने कहा, ”हमारे लिए वीडियो बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया में हमें ठंडी लगी. एक बच्ची जिसने दीक्षा ली है, उसने महंगी जैकेट दे दी. 60-65 हजार रुपये की रही होगी. बड़े ब्रांड का है. जब यूट्यूबर ने बनाया, तब पता चलेगा. समुद्र में गए तो, बचने के लिए हमने चश्मा लगा लिया, वो भी महंगा. फोटो वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं बाबा के जलवे देखो, कुछ तो कह रहे हैं, ऐस देखो. कुछ कह रहे हैं मजे तो इन्हीं के हैं.”
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”10 रुपये का आदमी, नाचने वाला, गंदे चरित्र का आदमी दो लाख की जैकेट पहन सकता है, तो महात्मा अगर 60 हजार की पहन लेता है, तो तेरे पेट में दर्द होता है.”
उन्होंने कहा, ”ये भी सुनो, हमने खरीदी नहीं, हमें चेलों ने दी. अगर तुम्हें पेट में दर्द है तो हम 1 लाख 20 हजार रुपये की पहनेंगे. तुम बनाना वीडियो और डालना वीडियो. तुम्हें हमसे बहुत दिक्कत है. जिसपर कमेंट कर रहे हो उसके जीवन को तो देखो.”
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”जो समाज को दारू पीने का संदेश देते हैं, जो सिगरेट पीकर बच्चों को बर्बाद करते हैं, जो गंदी-गंदी मूवी बनाकर बच्चों को बर्बाद करते हैं, तुम्हारे पैसे के टिकट से मौज करते हैं, उनपर कमेंट करने में तेरी नानी मर जाती है. हिंदुओं पर कमेंट करते हो, दोबारा अगर मुझपर कमेंट किया तो, पराडा का चश्मा पहनूंगा. मैं जैक्सन का जैकेट पहनूंगा.”
उन्होंने कहा, ”हम पढ़कर आए हैं, देखकर आए हैं कि सबसे महंगा ब्रांड कौन सा है. हमें शौक नहीं है, लेकिन कोई देता है तो ले लेते हैं. हम मना नहीं करते हैं. हम हिंदुओं के लिए जीते हैं. हिंदुओं पर कमेंट करना सस्ता है. यही कमेंट दूसरे मजहब पर करके बता दो, घर से उठा लिए जाओगे. इससे हम विचलित नहीं हुए हैं, तुम्हें हमारी याद तो आई.”

