RAJASTHAN : महिला को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट, मंदिर और गुल्लक तक नहीं छोड़ी

0
71

राजस्थान के धौलपुर में सैपऊ थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव में आधी रात को छह हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बना लिया और 20 लाख की डकैती को अंजाम दिया. बदमाश मंदिर की चढ़ावा राशि और बच्चों की गुल्लक तक लूट ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. करीमपुर गांव स्थित अचल सिंह परमार के घर में आधा दर्जन बदमाश रात करीब पौने दो बजे घुसे और परिवार की महिला को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. बदमाश करीब 15 तोला सोना, आधा किलो चांदी और लगभग 3 लाख रुपये नकद समेत कुल 20 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.

पीड़िता सरोज देवी ने बताया कि गर्मी के कारण घर के पुरुष बाहर सो रहे थे और वह बच्चों के साथ अंदर कमरे में थीं. तभी बदमाश खिड़की की जंगला काटकर भीतर घुसे और सीधे कमरे में आकर उनके सीने पर तमंचा तान दिया. इसके बाद अलमारियों और बक्सों के ताले तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया गया. बदमाशों की हैवानियत इस हद तक पहुंच गई कि उन्होंने बच्चों की मिट्टी की गुल्लक तक तोड़कर उसमें रखे पैसे भी निकाल लिए.

इतना ही नहीं, घर के मंदिर को भी नहीं बख्शा गया. मंदिर में रखी चढ़ावे की रकम भी लूट ली गई. पूरी घटना करीब आधे घंटे तक चली और उसके बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तुरंत सैपऊ थाना पुलिस को सूचना दी गई. एसएचओ वीरेंद्र सिंह मौके पर पुलिस टीम और एफएसएल टीम के साथ पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं.

एएसआई अजय सिंह ने बताया कि वारदात करीमपुर गांव में अचल सिंह परमार के घर पर हुई. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों ने बच्चों की मिट्टी की गुल्लक भी नहीं छोड़ी और उसे तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लिए. घर में मंदिर में रखा चढ़ावा भी उठा ले गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here