PATNA : 3831 करोड़ के पुल में क्या सच में आई दरार? नितिन नवीन ने किया निरीक्षण, जानिए क्या कहा

0
153

3831 करोड़ की लागत से तैयार दीघा से दीदारगंज गंगा पथ में पिलर नंबर ए-3 में आई दरार की खबरों के बाद से हड़कंप मचा है. दीदारगंज तक विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को उद्घाटन किया था, लेकिन दो दिन बाद ही पुल में दरार की खबर आ गई. बुधवार (16 अप्रैल) को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. दरार को लेकर नितिन नवीन ने बताया कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम हुई है. इसे दरार नहीं कहा जा सकता है. पुल में कुछ नहीं हुआ है. जो पुल के बाद सड़क बनती है उसमें गैपिंग है. वह टेक्निकल रूप से रखा जाता है. उसे ठीक किया जा रहा है. भविष्य में ऐसी कोई समस्या ना हो उसका निराकरण किया जा रहा है.

दूसरी ओर इस खबर के सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस ने पटना के जेपी गंगा पथ के नए खंड में कथित रूप से आई दरारों और कई पुलों के ढहने की घटनाओं की न्यायिक जांच किए जाने की मंगलवार (15 अप्रैल) को मांग की. पार्टी ने कहा कि मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए.

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बिहार में पुल नहीं बन रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचार की नींव रखी जा रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में 2024 में छोटे-बड़े एक दर्जन पुल ढहने की घटनाएं हुईं.” यह भी कहा,”राज्य सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने के कुछ दिनों बाद पटना के जेपी गंगा पथ के एक हिस्से में आई दरारों तथा अन्य पुलों के निर्माण के संबंध में पटना उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here