BOLLYWOOD : इमरान हाशमी के साथ इश्क लड़ाएंगी दिशा पाटनी, आवारापन 2 की कास्टिंग को लेकर आया अपडेट

0
1873

बॉलीवुड में अपने रोमांटिक किरदारों के लिए मशहूर इमरान हाशमी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बार उनके साथ नजर आएंगी ग्लैमरस अदाकारा दिशा पाटनी. दोनों को लेकर फिल्म ‘आवारापन 2’ की कास्टिंग का अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है.

इमरान और दिशा की ऑनस्क्रीन जोड़ी पहली बार दिखाई देगी और माना जा रहा है कि इनकी केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत लेगी. आइए देखते हैं दोनों सितारों की कुछ शानदार तस्वीरें, जो आने वाली फिल्म को लेकर आपका एक्साइटमेंट और भी बढ़ा देंगी.इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म आवारापन 2 को लेकर भी चर्चा हो रही है, दरअसल इमरान हाशमी ने अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को बड़ा और खास तोहफा दिया है.

एक्टर ने अपनी फिल्म ‘आवारापन 2’ का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसका टीजर जारी किया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

इस मूवी में इमरान हाशमी को शिवम् पंडित के रोल में देखा जाएगा, वहीं दूसरी ओर दिशा पाटनी के किरदार को लेकर मेकर्स ने चीजें अभी सीक्रेट रखी हैं.बताया जा रहा है कि ‘आवारापन 2’ की शूटिंग इसी साल सितंबर के लास्ट या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू कर दी जाएगी.