प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हो रही घटनाओं से भक्त पहले ही परेशान थे। अब वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुई मारपीट ने माहौल और गरमा दिया है। बीते दिन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह हंगामा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ। मुंबई से आए 17 श्रद्धालुओं के एक समूह ने सोमवार को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए, जब उन्होंने भगवान को प्रसाद चढ़ाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद सेवायत पुजारियों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच लात-घूसे चलने लगे। कुछ महिलाओं को भी धक्का देने की बात सामने आई है।


