ENTERTAINMENT : पति विवेक संग तलाक की अफवाहों के बीच दर्द में दिव्यांका त्रिपाठी , अब हुई ये बीमारी।

0
73

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस पर खूब जादू चलाया है. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में रहती है. हाल ही में उनके पति विवेक दहिया संग तलाक को लेकर अफवाहें उड़ी. जिन पर विवेक दहिया ने रिएक्ट किया और इन खबरों को फेक एंटरटेनमेंट बताया.

दिव्यांका ने थर्मामीटर की फोटो शेयर की, जिसमें 102.3°F टेम्परेचर शो हो रहा था. फोटो के बैकग्राउंड में दिव्यांका को शीशे के सामने बैठा देखा गया. वो अपने बाल सेट करवा रही हैं. इसी के साथ उन्होंने बाथरोब पहना हुआ है. फोटो पर उन्होंने लिखा- जो लोग जानना चाह रहे थे…डेंगू हो गया है. मैं ठीक हो रही हूं. इसके बाद से दिव्यांका के फैंस टेंशन में आ गए हैं और उनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

वहीं दिव्यांका की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उनके पति विवेक दहिया ने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया. विवेक ने कहा कि ये सब फेक न्यूज है. ऐसा कुछ भी नहीं है. लोगों को इन खबरों पर विश्वास करने की जरुरत नहीं है. विवेक ने कहा- मैंने और दिव्यांका ने आईसक्रीम खाते हुए ये खबर पढ़ी और हम हंस रहे थे. अगर ये थोड़ा लंबा चलता तो हम पॉपकॉर्न भी खाते.

दिव्यांका के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उन्होंने टीवी की दुनिया से दूरी बनाई है. दिव्यांका का कहना है कि उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है, इसीलिए वो फिलहाल टीवी नहीं कर रही हैं. दिव्यांका को पिछली बार डेली सोप ये है मोहब्बतें में देखा गया था. इस शो ने उन्हें काफी नेम-फेम दिया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here