NATIONAL : बिहार के गयाजी में डॉक्टर को मारी गोली, बाइक से पहुंचे थे 3 बदमाश, क्या है मामला?

0
97

गयाजी जिले के शेरघाटी स्थित शेखपुरा मोहल्ले में बदमाशों ने डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को गोली मार दी. गोली लगने से तपेश्वर प्रसाद घायल हो गए. इलाज के लिए तुरंत लोग उन्हें लेकर शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां से बेहतर इलाज के लिए गयाजी के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना के बाद मौके पर शेरघाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना सुबह की बताई जा रही है. मौके पर शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह आदि पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. घटनास्थल से पुलिस को एक लोडेड पिस्टल मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

दो गोली मिस… तीसरी लगी

चश्मदीद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. दनादन उन लोगों ने गोली चलाई. दो गोली मिस हो गई और तीसरी गोली डॉक्टर के जबड़े में लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा. ईंट-पत्थर चलाने लगे लेकिन, अपराधी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद अपने गार्डेन से अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारी है.

अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा

इस संबंध में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है. तीन अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. डॉक्टर के जबड़े में गोली लगी है. डॉक्टर की स्थिति सामान्य है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डॉक्टर का बेटे से संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद

बताया जा रहा है कि डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद का अपने बेटे शशि रंजन से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. शशि रंजन भी खुद डॉक्टर हैं. ऐसे में घटना के पीछे क्या कुछ वजह है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here