SPORTS : टीम इंडिया के लिए मत खेलो अगर…’, जसप्रीत बुमराह पर फूटा भारतीय दिग्गज का गुस्सा

0
51

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, 3 मैच हो चुके हैं और टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. हेड कोच गौतम गंभीर ने कन्फर्म किया था कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 ही टेस्ट खेलेंगे. इनमें से 2 वह खेल चुके हैं. यानी अब वो बचे हुए 2 मैचों में से सिर्फ 1 ही खेलेंगे, माना जा रहा है कि बुमराह को मैनचेस्टर (Old trafford cricket stadium) में होने वाले चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

दिलीप वेंगसरकर ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर क्या कहा?

रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में वेंगसरकर ने कहा, “टीम इंडिया के लिए खेलना सबसे ज्यादा जरुरी है, अगर आप फिट नहीं हैं तो बिलकुल भी मत खेलो. लीड्स टेस्ट के बाद उन्हें 7-8 दिन का आराम मिला, बावजूद इसके वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए जो सही नहीं है. हो सकता है कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के लिए सही हो. मुझे लगता है कि अगर आप फिट हैं तो आपको इंडिया के लिए मैच खेलना चाहिए. बुमराह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं और वो टीम को मैच जिता सकते हैं. आप किसी दौरे पर जाते हैं तो आपको हर मैच खेलना जरुरी होता है और इस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए.”

दिलीप वेंगसरकर ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में और 18 वनडे मैचों कप्तानी की है. बुमराह की बात करें तो पहले टेस्ट में सिर्फ वही प्रभावी रहे थे, बावजूद इसके वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. हालांकि उनकी जगह आए आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए, मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की और भारत ने ये मैच जीता. तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी हुई, ये टेस्ट हारकर टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में टीम इंडिया के आंकड़े

भारत ने मैनचेस्टर के इस ग्राउंड पर आज तक कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इससे पहले टीम इंडिया ने यहां 9 टेस्ट खेले हैं. शुभमन गिल एंड टीम यहां पहली जीत दर्ज करना चाहेगी, जैसा उन्होंने एजबेस्टन में किया था. देखें इस ग्राउंड पर भारत के टेस्ट आंकड़े.

  • कुल मैच- 9
  • इंग्लैंड ने जीते- 4
  • भारत ने जीते- 0
  • ड्रा- 5

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here