ड्राइवर सावधान! UP के इस जिले में 95 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, क्या आपकी गाड़ी भी तोड़ रही है नियम?

0
173

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों और घायल होने वालों की संख्या को देखते हुए विभाग ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा है।

जिले में 95 ड्राइविंग लाइसेंस हुए रद्द
सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक, जनवरी महीने में करीब 95 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए थे, जिनका वाहन ओवरस्पीड, खतरनाक तरीके से चलाने या ओवरलोडिंग करने के कारण पकड़ा गया था। इसके अलावा ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया। विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें ओवरस्पीड, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और ओवरलोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की गई।

जनवरी में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी
जनवरी में हुए 39 सड़क हादसों में 2 महिलाओं समेत 24 लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला समेत 32 लोग घायल हुए। ये हादसे खासतौर पर चार थाना क्षेत्रों—नानौता, सरसावा, गंगोह और देवबंद में हुए हैं। विभाग ने इन हादसों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

ओवरलोडिंग पर भी सख्ती
जनवरी में 50 मालवाहन जिनमें तीन बार से ज्यादा ओवरलोडिंग की गई, उनके परमिट को निरस्त करने की संस्तुति की गई। इनमें दूसरे मंडल और विभिन्न राज्यों के वाहन भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here