वाहन चालक हो जाएं Alert, एक्शन मोड में Jalandhar Police

0
53

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जालंधर पुलिस ने 21 से 25 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाया जिसमें भारी संख्या में वाहनों के चालान काटे गए। इस मौके जालंधर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 325 वाहनों की जांच की जिसमें से 45 चालान काटे और 6 मोटरसाइकिल जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सहर में सरकारी गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड और एचएमवी कॉलेज के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस द्वारा चालान किए गए में 4  मोडिफाइ किए गए मोटरसाइकिल, 11 ट्रिपलिंग चालान, 4 ब्लैक फिल्म लगाने, 9 बिना हैलमेट, 7 बिना नंबर प्लेट शामिल है। इसके अलावा 4 नाबालिग बच्चों के चालान भी काटे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here