NATIONAL : मुंबई और पुणे में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़… 10 करोड़ रुपये की मूल्य का हशीश जब्त

0
54

महाराष्ट्र में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पुणे हवाई अड्डे और मुंबई में करीब 10.3 करोड़ रुपये मूल्य की हशीश सहित मादक पदार्थ जब्त किए हैं. यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.महाराष्ट्र में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पुणे हवाई अड्डे और मुंबई में करीब 10.3 करोड़ रुपये मूल्य की हशीश सहित मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. मामले में दो को गिरफ्तार भी किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने सोमवार को बैंकॉक से पुणे उतरने पर दो यात्रियों को रोका. इस दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैगेज से 9.86 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (एक प्रकार का मारिजुआना) के एयरटाइट पाउच बरामद किए गए.वहीं, मुंबई में भी इसी तरह की कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से तलाशी में हशीश और हाइड्रोपोनिक वीड सहित 478 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए हैं.

डीआरआई ने कहा कि तीनों व्यक्तियों – जिनकी पहचान उजागर नहीं की गई है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब ड्रग्स को लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई. इससे पहले भी महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से कई लोगों की ड्रग्स मामले को लेकर गिरफ्तारी की जा चुकी है. इससे पहले मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक सेल (ANC) ने पिछले दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5.8 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एएनसी की आजाद मैदान, घाटकोपर और वर्ली इकाइयों ने पवई, ओशिवारा और दादर में छापेमारी की गई थी.

इस दौरान आजाद मैदान यूनिट ने 21.60 लाख रुपये मूल्य की 108 ग्राम एमडी जब्त किया गया था. जबकि घाटकोपर यूनिट ने 2.04 करोड़ रुपये मूल्य की 2.040 किलोग्राम ‘हाइड्रोलिक वीड’ (भांग का एक प्रकार) जब्त की और वर्ली इकाई ने 3.55 करोड़ रुपये मूल्य की 3.55 किलोग्राम हाइड्रोलिक वीड जब्त की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here