NATIONAL : कोच्चि एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का भंड़ाफोड़, 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाइब्रिड गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार

0
76

सीमा शुल्क विभाग ने केरल के मलप्पुरम निवासी को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 5.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजे को खाने की पैकेटों में छिपाकर ले जा रहा था.

सीमा शुल्क विभाग ने केरल के मलप्पुरम निवासी को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 5.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. सीमा शुल्क अधीक्षक विवेक नायर ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, सीमा शुल्क कोच्चि निवारक आयुक्तालय (सीसीपी) ने कोच्चि से इंडिगो की उड़ान से यूएई के रास-अल खैमाह जा रहे एक यात्री को रोका.

इस दौरान अधिकारियों ने हवाई अड्डे के प्रस्थान हॉल में यात्री के ट्रॉली बैग की विस्तृत जांच की और उसके कब्जे से लगभग 5.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा या हाइड्रोपोनिक खरपतवार बरामद किया. जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री खाने के पैकेटों के अंदर चालाकी से छिपाकर गांजा के पैकेट को रखा था.

यात्री के पास से बरामद पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की है. नायर ने बताया कि यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी तस्कर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी कई तस्करों की अलग-अलग राज्यों के एयरपोर्टों से गिरफ्तारी हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here