हिमाचल में भूकंप के झटके, सुंदरनगर बना केंद्र, रिक्टर पैमाने पर ये रही तीव्रता

0
54

हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह धरती हिल उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में 7 किलोमीटर गहराई में स्थित था। यह झटका सुबह 8 बजकर 42 मिनट 35 सैकेंड पर महसूस किया गया। हालांकि, किसी तरह के नुक्सान की कोई खबर नहीं है। सुबह-सुबह अचानक जमीन के हिलने से लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ इलाकों में लोगों ने हल्का कंपन महसूस किया, लेकिन किसी प्रकार की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के झटकों से क्यों कांपता है हिमाचल?
हिमाचल प्रदेश भूकंप संभावित सिस्मिक जोन IV और V में आता है, जहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालयी क्षेत्र की टैक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने से इस तरह के झटके महसूस होते हैं।

विशेषज्ञों ने दी सतर्क रहने की सलाह
भूवैज्ञानिकों का कहना है कि छोटे झटकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह बड़े भूकंप के संकेत हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को भूकंप से बचाव के नियमों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here